ताजा खबर

रेल कर्मियों ने मांगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, निदेशक से भेंट कर दिया ज्ञापन
25-Jul-2025 7:54 PM
रेल कर्मियों ने मांगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, निदेशक से भेंट कर दिया ज्ञापन

रायपुर, 25 जुलाई। अखंड रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने  के प्रधान मुख्य चिकित्सा बिलासपुर जोन के निदेशक भरत लाल से भेंट की। इस दौरान इनमें जोनल अध्यक्ष संदीप तिवारी,कार्यकारी अध्यक्ष एम एस राव, उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार श्यामकुवार, अमित दास, अनिल सिंह उपस्थित थे।

उन्होंने कर्मचारियों की स्वास्थ्यगत समस्याओं से अवगत कराते हुए अपना मांग पत्र सौंपा। इनमें सबसे पहले सी आई सी सेक्शन के स्वास्थ्य सुविधाओं को नाकाफी बताते हुए उसे बेहतर करने  की बात कही। वही रोड साइड स्टेशन के स्वास्थ्य केंद्र को बंद किए जाने के बाद कोई सुविधा नहीं देने की बात पर ARKS के पदाधिकारियो ने निजी अस्पताल के साथ अनुबंध कर या बिना किसी शर्त के निजी अनुबंधित अस्पताल में इलाज कराने का लाभ कर्मचारियों व उनके परिवार को  देने की  मांग की।
उन्होंने PME के लिए जाने वाले रेलवे कर्मचारी को किसी भी 1 अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से सारी प्रक्रिया पूरी करने की मांग रखी। जिससे कि 3 से 4 दिन में होने वाली जांच को कम समय में पूरा करा के कर्मचारियों को हो रही परेशानियो को दूर किया जा सके। कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए कर्मचारियों को मिले IOD को कर्मचारी के पूरी तरह से स्वास्थ्य हो जाने तक जारी रखने मांग रखी,साथ रेलवे बिलासपुर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जिन्हें 2024 में री-डिप्लॉयमेंट करके दूसरे विभाग में समायोजित किया जाना था उसमें अधिकांश कर्मचारियों को अभी तक नए कार्य स्थल पर पदस्थापित नहीं किए जाने से उन्हें भविष्य को लेकर हो रही चिंता को दूर करने की बात पर वृहद चर्चा की और जल्द हीं उन्हें नए विभाग में भेजने की बात कही।

प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक ने सारी मांगो ,समस्याओं  निदान हेतु जल्द से जल्द निर्णय करने का आश्वासन भी दिया।
अभी तक  डिविजनल हॉस्पिटल शहडोल और स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़  की समस्याओं से रूबरू कराते हुए उसके चिकित्सा सुविधाओं मे वृद्धि के लिए उनको अवगत कराया गया आज रेलवे चिकित्सालय शहडोल के विकास के लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग की गई कि शहडोल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए,जिससे कर्मचारियों को बेहतर इलाज हो सके।


अन्य पोस्ट