ताजा खबर
घायलों को बचाने वाले 13 नेक व्यक्तियों का एसएसपी ने किया सम्मान
25-Jul-2025 7:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 25 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने वाले 13 गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया। इनमें
01. जगमोहन साहू ग्राम उपरवारा, थाना मंदिर हसौद 29 मार्च को दोपहर 03.30 बजे एन.एच. 53 में सेरीखेड़ी ब्रिज के पहले ट्रक वाहन ने कार को ठोकर मारा था जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस का सहयोग कर उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
02. प्रदीप साहू संजय नगर रायपुर, आलोक देव साहू सुरेश यादव एवं दुर्गेश साहू टिकरापारा ने संयुक्त रूप से 24 मईको खरोरा के पास रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें 03 लोग गंभीर घायल हो गए थे, 01 व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया था जिसे तत्काल डायल 112 में कॉल कर एम्बुलेंस व पुलिस बुलाया व पुलिस के सहयोग से उपचार हेतु हास्पिटल भेज कर घायल की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
03. शक्ति दूबे तेलीबांधा विशाल नगर ग्रीन लैण्ड के-10 ने 26 मई को तेलीबांधा थाना के सामने चौक पर एक्टिवा चालक महिला को मोसा. द्वारा ठोकर मारने पर गिरकर घायल हो गयी थी जो खड़ी नही पा रही थी उसे लोगों के सहयोग से उठाकर आटो में बिठाकर वी केयर हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया, लड़की के पैर की उंगली फैक्चर हो गया था।
04. गागेन्द्र सिंह राजपूत कृषक नगर जोरा ने 19 जुलाई को जोरा ब्रिज के उपर हाईवा, बस एवं कार में हुए दुर्घटना में डायल 112 को कॉल कर एम्बुलेंस बुलाया एवं घायलों को एम्बुलेंस में बिठाकर हास्पिटल पहुंचाकर घायलों की जान बचाने में अहम योगदान दिया।
05. महेश पोद्दार पंडरी 13 जुलाई को सरस्वती नगर थाना के पास कार और मोसा में एक्सीडेंट हुआ था, घटना स्थल पर भीड़ लगी थी। इन्होने आटो वाहन को रूकवाकर घायल महिला को एम्स हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया, उपचार प्रारंभ कराया, महिला को होश आने व परिजन के आने के पश्चात वापस आकर नेक काम को अंजाम दिया।
06. नितिन सिंह राजपुत उम्र-35 साल, श्रीमती स्मारिका राजपूत उम्र-35 वर्ष, तनिष्क राजपूत भाठागांव एवं सुश्री तनूजा लालवानी उम्र-30 वर्ष, सुश्री पूनम जुमनानी उम्र-29 वर्ष, न्यू राजेन्द्र नगर (कुछ फर्ज हमारा भी की टीम) ने 17 जून को नवा रायपुर के सेक्टर 02 मार्ग में कार एवं मोसा. में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मोसा. चालक एवं सवार गर्भवती महिला व 02 साल का बच्चा तथा कार में सवार 01 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। बच्चे की सांसे थम गयी थी जिसे सीपीआर व मुंह से सांस देकर बच्चे की जान बचायी। बच्चे की पिता का दोनों पैर फैक्चर हो गया था। सभी घायलों को अपने वाहन में ही सत्यसांई हास्पिटल पहुॅचाया एवं इलाज प्रारंभ कराया। घायलों की जान बचाने में विशिष्ट कार्य किया।
इस सम्मान कार्यक्रम में डॉ. प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, गुरजीत सिंह एवं सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात व यातायात के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे