ताजा खबर

बोरी में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, प्रेम संबंध के विवाद में बचपन के मित्रों ने की हत्या
25-Jul-2025 7:57 PM
बोरी में  मिली लाश की गुत्थी सुलझी, प्रेम संबंध के विवाद में बचपन के मित्रों ने की हत्या

रायपुर, 25 जुलाई। थाना राखी इलाके के ग्राम बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान में बोरी में  मिली लाश की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे हुई पूछताछ में मृतक के साथ शराब पीने के बाद लड़की सेे प्रेम संबंध को लेकर क्षणिक विवाद जान लेना बताया है।मृतक की पहचान छिपाने की नियत से उसके सिर एवं चेहरे पर पत्थर पटक दिया था।
 
पुलिस को 24 जुलाई को बेन्द्री स्थित गिट्टी खदान के डबरी में एक व्यक्ति का शव बोरी में भरे होने की सूचना मिली थी। बोरी और लाश बाहर निकालकर देखने पर शव सड़े-गले हालत में था जिसके शरीर पर धारदार वस्तु से मारने से उसकी अतड़ी व अन्य भाग बाहर आ गये थे। प्रथम दृष्टय  किसी धारदार वस्तु से मारकर  हत्या करना प्रतीत हो रहा था। मृतक अज्ञात पुरूष की पहचान करने  थानों में दर्ज गुम इंसान की जानकारी प्राप्त कर मृतक के हुलिये, कपड़े एवं उसके अन्य वस्तुओं की मिलान करते हुये मृतक की पहचान थाना मंदिर हसौद में दर्ज गुम इंसान दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल उम्र 20 वर्ष निवासी कायाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर के रूप में की गई। इस पर  मृतक के परिजन, उसके साथियों सहित गांव के अन्य लोगों से मृतक के संबंध में  पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी  शुरू की। इसमें पता चला कि मृतक दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल को अंतिम बार गांव के ही साहेब दास मानिकपुरी एवं सोहन उर्फ पिंटू के साथ एक्टिवा वाहन में बैठकर जाते देखा गया था। इस पर  दोनों को  पकड़ पूछताछ करने पर पहले तो ना नुकूर करने लगे।
 
कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने  ही हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि तीनों बचपन के मित्र है। गुरुवार को तीनों गिट्टी खदान पास बैठकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान मृतक एवं आरोपियों के मध्य गांव की एक लड़की के साथ प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ उसी दौरान दोनों आरोपी अपने पास रखे चाकू से दिनेश मानिकपुरी उर्फ माडल के गले एवं पेट में चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी। लाश  की पहचान व साक्ष्य छिपाने की नियत से पास पडे़ पत्थर को मृतक के सिर चेहरे में पटक दिये तथा उसके शव को बोरी में भरकर उसमें पत्थर डालकर गिट्टी खदान के पानी भरे डबरी में फेंक दिये थे। दोनों से एक्टिवा, मोबाईल फोन जप्त कर धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया । 
 
गिरफ्तार आरोपी
 
01. साहेब दास मानिकपुरी पिता नरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी कायाबांधा थाना मंदिर हसौद रायपुर। 
 
02. सोहन उर्फ पिंटू कंडरा पिता विनोद गेन्द्रे उम्र 25 साल निवासी कायाबंधा थाना मंदिर हसौद रायपुर। 

अन्य पोस्ट