ताजा खबर

चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में तीन बदलाव, अंशुल कंबोज कर रहे डेब्यू
24-Jul-2025 9:53 AM
चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में तीन बदलाव, अंशुल कंबोज कर रहे डेब्यू

bcci


भारत और इंग्लैंड की टीम सिरीज़ के चौथे टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं. इंग्लैड इस सिरीज़ में दो मैच जीतकर आगे चल रही है, वहीं भारत सिर्फ़ एक मैच जीतने में कामयाब रहा है.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड मैदान में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. भारत लगातार चौथी बार टॉस हार गया है.

ईएसपीएन के मुताबिक़, टॉस जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने ब्रेक का भरपूर उपयोग किया है और उनकी टीम एक फ़्रेश माइंडसेट के साथ यह मैच खेलने उतर रही है.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह असमंजस की स्थिति में थे इसलिए टॉस हारना उनके लिए अच्छा है.

इस मैच के लिए भारत ने टीम में तीन बदलाव किए हैं.

साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को चौथे टेस्ट में मौका दिया गया है, वहीं पिछले टेस्ट में खेले करुण नायर, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हैं.

रेड्डी पहले ही चोट के चलते सिरीज़ से बाहर हो चुके हैं. भारत की तरफ़ से गेंदबाज़ अंशुल कंबोज इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं.

अंशुल हरियाणा क्रिकेट टीम की तरफ़ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं. कंबोज ने रणजी ट्रॉफ़ी की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे और रणजी में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ़ तीसरे गेंदबाज़ बने थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट