ताजा खबर

बांग्लादेश विमान हादसा: झुलसे लोगों के इलाज के लिए भारत से भेजी गई एक मेडिकल टीम
24-Jul-2025 8:45 AM
बांग्लादेश विमान हादसा: झुलसे लोगों के इलाज के लिए भारत से भेजी गई एक मेडिकल टीम

भारत ने बांग्लादेश में हुए विमान हादसे में झुलसे हुए लोगों के इलाज के लिए एक मेडिकल टीम भेजी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के मुताबिक़, इस मेडिकल टीम में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल से दो विशेषज्ञ और एक नर्सिंग सहायक शामिल हैं..

रणधीर जायसवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "23 जुलाई की शाम नई दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल से दो भारतीय विशेषज्ञों और एक नर्सिंग सहायक की एक टीम 21 जुलाई को ढाका में हुए विमान दुर्घटना के पीड़ितों के इलाज में मदद के लिए ढाका पहुंची."

उन्होंने लिखा, "विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश को हर संभव सहायता और समर्थन देने के आश्वासन के तहत मेडिकल टीम वहां भेजी गई है."

बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ़-7 बीजीआई ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर राजधानी ढाका के दियाबारी क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, बांग्लादेश की सरकार ने इस हादसे में अब तक 29 लोगों के मारे जाने और 100 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की सूचना दी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट