ताजा खबर

यूपी: घरेलू हिंसा से त्रस्त महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खाया, एक बच्चे की मौत
22-Jul-2025 9:49 AM
यूपी: घरेलू हिंसा से त्रस्त महिला ने तीन बच्चों के साथ जहर खाया, एक बच्चे की मौत

महराजगंज, 21 जुलाई। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कथित तौर पर घरेलू हिंसा से परेशान एक महिला ने सोमवार को अपने तीन बच्चों को जहर देने के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में उसके बेटे की मौत हो गयी जबकि महिला और उसकी दो बेटियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने यहां बताया कि यह घटना जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में हुई जब संध्या (38) नामक महिला ने पहले अपने बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद भी खा लिया। इस घटना में उसके सात वर्षीय बेटे आदित्य की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि महिला और उसकी दो बेटियों मनीषा (10) और निशा (12) की हालत अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में संध्या ने खुलासा किया कि उसकी शादी 15 साल पहले शिव कुमार साहनी नामक व्यक्ति से हुई थी। उसका पति अक्सर नशे में धुत होकर उसे मारता-पीटता था। इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। (भाषा)


अन्य पोस्ट