ताजा खबर

टीम प्रहरी मौलीमाता बाजार तेलीबांधा में 20 अवैध ठेलो को हटाया, 10 ठेले जप्त
21-Jul-2025 7:06 PM
टीम प्रहरी मौलीमाता बाजार तेलीबांधा में 20 अवैध ठेलो को हटाया, 10 ठेले जप्त

रायपुर, 21 जुलाई। जोन 3 नगर निवेश की टीम ने निगम मुख्यालय उडनदस्ता सहित मौली माता बाजार तेलीबांधा गेट के पास कब्जाधारी लगभग 20 ठेलो को हटाया । 10 अवैध ठेलो को व्यवस्था सुधार हेतु कडाई करते हुए सडक से जप्त किया गया। इससे  नागरिको को सुगम आवागमन की सुविधा  मिलेगी। 10 से अधिक सब्जी व्यवसायियों को सडक से बाजार में व्यवस्थित रूप से चबूतरे पर व्यवस्थापित करने की  तैयारी है। आज यह कार्रवाई जोन कमिश्नर  रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता नरेश साहू, उपअभियता अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में की गई।


अन्य पोस्ट