ताजा खबर

बिहार: निर्वाचन आयोग ने पते पर नहीं पाए गए लागों की सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की
21-Jul-2025 10:03 PM
बिहार: निर्वाचन आयोग ने पते पर नहीं पाए गए लागों की सूची राजनीतिक दलों के साथ साझा की

नयी दिल्ली, 21 जुलाई। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के निर्णायक चरण में पहुंचने के साथ राज्य की चुनाव मशीनरी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है और उन 29.62 लाख मतदाताओं की विस्तृत सूची साझा की है जिनके गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं।

इसने उन लगभग 43.93 लाख मतदाताओं की सूची भी साझा की है जो अपने पते पर नहीं मिले। सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जिलाध्यक्षों और पार्टियों द्वारा नियुक्त लगभग 1.5 लाख बूथ-स्तरीय एजेंटों के माध्यम से इन शेष मतदाताओं से संपर्क करें।

चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा, ‘‘ये यह सुनिश्चित करने के लिए है कि राजनीतिक दलों सहित पूरी चुनाव मशीनरी एक मिशन मोड में एक साथ काम करे ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटने नहीं पाए।

मतदाता सूची का मसौदा एक अगस्त को प्रकाशित किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने कहा कि एक अगस्त से कोई भी आम नागरिक मसौदा मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के नाम जोड़ने, हटाने या सुधार करने के लिए आपत्ति दर्ज करा सकता है। (भाषा)


अन्य पोस्ट