ताजा खबर

अहमदाबाद, 21 जुलाई। गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद के बाहरी इलाके में एक निजी रिजॉर्ट में जन्मदिन की पार्टी के दौरान शराब पीने के आरोप में 26 महिलाओं सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया और उन पर गुजरात मद्य निषेध अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद (ग्रामीण) पुलिस की एक टीम ने रविवार देर रात साणंद-बावला रोड पर स्थित रिजॉर्ट पर छापा मारा, जहां एक आरोपी ने अपने जन्मदिन पर मेहमानों को आमंत्रित किया था और उनके लिए शराब की व्यवस्था की थी।
पुलिस ने 26 महिलाओं सहित 39 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया और उन पर गुजरात मद्य निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की पांच सीलबंद बोतलें, आठ आधी खाली बोतलें, 20 खाली बोतलें और सात हुक्के बरामद किए गए।
विज्ञप्ति के मुताबिक, पुलिस ने महिलाओं को नोटिस देने और मेडिकल परीक्षण कराने के बाद रिहा कर दिया, जबकि 13 पुरुषों को पुलिस थाने ले जाया गया और सुबह जमानत पर रिहा कर दिया गया।
वर्ष 1960 में गुजरात राज्य के गठन के बाद से ही वहां बिना परमिट के शराब का सेवन प्रतिबंधित है। (भाषा)