ताजा खबर

लोरमी के जंगल में मिला मृत बायसन, आपसी संघर्ष से मौत की आशंका
21-Jul-2025 11:52 AM
लोरमी के जंगल में मिला मृत बायसन, आपसी संघर्ष से मौत की आशंका

वन विभाग ने किया पोस्टमार्टम, शव दफनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मुंगेली, 21 जुलाई। लोरमी वन परिक्षेत्र के भारतपुर जंगल में एक नर बायसन संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। सुबह ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाद में पशु चिकित्सकों की टीम ने बायसन का पोस्टमार्टम किया।

जानकारी के मुताबिक, भारतपुर गांव के रिजर्व फॉरेस्ट क्रमांक 556 में यह बायसन मृत हालत में मिला। खबर मिलते ही लोरमी एसडीओ डीएस सूर्यवंशी, रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग की सूचना पर वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट डॉ. पी.के. चंदन, जिला पशु चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न सिंह, डॉ. प्रमोद नामदेव और डॉ. शिव पटेल मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम किया।

रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि मृत बायसन नर था और उसकी उम्र करीब 6 से 7 साल के बीच थी। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि बायसन के शरीर पर अंदरूनी चोटों के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि उसकी मौत किसी दूसरे बायसन से आपसी लड़ाई में हुई है।

पोस्टमार्टम के बाद डीएफओ के निर्देश पर बायसन के शव को जंगल में सुरक्षित रूप से दफनाया गया।


अन्य पोस्ट