ताजा खबर

92 डाक निरीक्षकों को एएसपी पदोन्नत, सीजी के दो महाराष्ट्र भेजे गए
17-Jul-2025 8:52 PM
92 डाक निरीक्षकों को एएसपी पदोन्नत, सीजी के दो महाराष्ट्र भेजे गए

रायपुर, 17 जुलाई। संचार मंत्रालय की विभागीय पदोन्नति समिति ने देश भर के 92 डाक निरीक्षकों को सहायक अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया है। इन सभी को अंतर परिमंडल कैडर अलाट किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के दो निरीक्षक मनीष प्रधान और आशीष मिश्रा को महाराष्ट्र दिया गया है।

वहीं छत्तीसगढ़ को एक भी अफसर अलाट नहीं किया गया है। जबकि यहां पहले से ही 4 एएसपी के पद रिक्त हैं। समझा जा रहा है कि ये दोनों अफसर प्रमोशन पद पर ज्वाइन नहीं करेंगे।


अन्य पोस्ट