ताजा खबर

राहुल गांधी की ओर से अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में किए एक पोस्ट को लेकर बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी अपने जीजा के समर्थन में खुलकर आ गए हैं.
प्रेस वार्ता कर बीजेपी ने कहा है, "राहुल गांधी ने एक पोस्ट किया है जिसमें वे खुलकर रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में आ गए हैं. राहुल गांधी का कहना है कि मेरे जीजा और परिवार को पिछले 10 साल से परेशान किया जा रहा है."
बीजेपी प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा, "जैसा कि आपको पता है ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के विरुद्ध जो चार्जशीट फ़ाइल की है उसमें बड़े गंभीर आरोप हैं. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी में मात्र 1 लाख रुपये थे, जब उन्होंने 58 करोड़ की लैंड डील की और राहुल गांधी उसे जस्टीफ़ाई कर रहे हैं."
बीजेपी ने कहा, "आज एक बात तो स्पष्ट हो गई कि या तो राहुल गांधी को रॉबर्ट वाड्रा के काले कारनामों की पूरी जानकारी थी या हो सकता है कि वो इसमें पूरी तरह से शामिल भी थे."
इससे पहले राहुल गांधी ने पोस्ट किया था, “मेरे जीजा को पिछले दस सालों से सरकार लगातार परेशान कर रही है. अभी की चार्जशीट विच हंट (राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बदले की कार्रवाई) का हिस्सा है.” (bbc.com/hindi)