ताजा खबर

खमतराई सड़क के दूसरी ओर के 18 दुकानें को छोटा सब्जी बाजार शिफ्ट
18-Jul-2025 9:19 PM
खमतराई सड़क के दूसरी ओर के 18 दुकानें को छोटा सब्जी बाजार शिफ्ट

मछली दुकानदारों को निर्धारित चिन्हित स्थान पर किया शिफ्ट

रायपुर, 18 जुलाई। जोन 1 अंतर्गत खमतराई बाजार में अभियान चलाकर मार्ग के दूसरे ओर 18 दुकानों को खमतराई बाजार से छोटा सब्जी बाजार शिफ्ट किया गया।खमतराई बाजार से मछली दुकानों को निर्धारित चिन्हित स्थान पर शिफ्ट करने अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना बल की उपस्थिति में कार्यवाही की गयी।अभियान के दौरान स्थल पर नगर निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष  गज्जू साहू की उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट