ताजा खबर

डेयरी फार्म में हत्या का खुलासा, आरोपी गरियाबंद से गिरफ्तार
18-Jul-2025 10:12 PM
डेयरी फार्म में हत्या का खुलासा, आरोपी गरियाबंद से गिरफ्तार

रायपुर, 18 जुलाई। खमतराई इलाके के डेयरी फार्म में अपने ही साथी की हत्या करने वाले तरूण मिश्रा उर्फ पूनम गिरफ्तार कर लिया है। उसने  फावड़ा से मारकर  हत्या की थी ।चोरी की मोबाईल फोन  हत्या का कारण था।
 
कृष्णा वर्मा निवासी रावाभांठा थाना खमतराई ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  गुरुवार को शाम करीबन 04.30 बजे दूध लेने गोर्वधन नगर खमतराई स्थित सुभाष तिवारी के डेयरी फार्म में गया था, वहां जाकर देखा तो जिस स्थान पर गाय भैंस बांधते है वहां पर डेयरी में काम करने वाला धनेश ऊर्फ धन्नू साहू मृत अवस्था में पडा था, जिसके सिर चेहरा में चोट लगने से खून निकला था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धनेश ऊर्फ धन्नू साहू की फावडे से मारकर हत्या कर दिया गया था तथा खून लगा फावडा भी पड़ा था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 793/25 धारा 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
 
पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त डेयरी में तरूण मिश्रा उर्फ पूनम नामक व्यक्ति भी काम करता था, जिसके संबंध में घटना के बाद से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रहीं थी एवं उसका मोबाईल फोन भी बंद था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि पूर्व में धनेश ऊर्फ धन्नू साहू एवं तरूण मिश्रा उर्फ पूनम के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर टीम के सदस्यों का शक तरूण मिश्रा उर्फ पूनम पर गहरा हो गया ।
 उसे गरियाबंद जिला से पकड़ा गया।

अन्य पोस्ट