ताजा खबर

घूम कर हेरोइन बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, 6.91 ग्राम जब्त
18-Jul-2025 10:12 PM
घूम कर हेरोइन बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, 6.91 ग्राम जब्त

रायपुर, 18 जुलाई। कबीर नगर पुलिस ने  एक्टिवा में घूम कर हेरोइन बेचने वाले तस्कर को पकड़ा है। पूछताछ में अपना नाम अमृतपाल सिंह 20 वर्ष, निवासी टाटीबंध गुरसागर नगर थाना आमानाका बताया। उसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक जिपर थैली के अंदर 02 पैकेट में  हेरोईन (चिटटा) मिला।

जिसका  वजन 6.91 ग्राम कीमत करीबन 60,000/- रूपये व  एक्टिवा बिना नंबर की कीमत 20,000/- रूपये तथा 2  मोबाईल कीमती 20,000/- रूपये एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा कीमती करीबन 100 रूपए  कुल 1,00,100/ रूपये को जप्त कर धारा- 21(B) NDPS ACT* का अपराध दर्ज किया।


अन्य पोस्ट