ताजा खबर

योगी आदित्यनाथ बोले, 'कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाता है', मुहर्रम के जुलूस को लेकर वो क्या बोले?
19-Jul-2025 9:38 AM
योगी आदित्यनाथ बोले, 'कांवड़ यात्रा को बदनाम किया जाता है', मुहर्रम के जुलूस को लेकर वो क्या बोले?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के जुलूस पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि कांवड़ यात्रा को 'बदनाम' किया जाता है.

योगी आदित्यानाथ ने कहा है, “सावन के महीने के ठीक पहले मुहर्रम का आयोजन हुआ. हमने एक व्यवस्था बना दी थी कि आप ताजिया की ऊंचाई इससे ज़्यादा मत करना. इससे ज़्यादा करेंगे तो आप मांग करेंगे कि पेड़ की टहनी काटो, किसी के घर के छज्जे को तोड़ो और कहीं से हाईटेंशन तार को हटाओ.”

उन्होंने कहा, “अब एक आयोजन के लिए हम हाईटेंशन तार हटाएं, एक बड़े तबके के लिए बिजली बाधित करें. ये तो उन लोगों के साथ अन्याय है, जो बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं. आप बिना बिल का भुगतान किए, बिना सड़क का चार्ज दिए अपनी यात्रा निकालना चाहते हैं और आप आपनी यात्रा के लिए किसी के घर के बार्जे को तुड़वा रहे हैं. हमने कहा ये नहीं होगा.”

योगी आदित्यानथ ने कहा, “जौनपुर में उन्होंने जबरदस्ती बड़ा ताजिया उठवाया और वो हाईटेंशन तार की चपेट में आया और तीन लोग मर गए. बाद में उन्होंने रास्ता जाम किया, तब पुलिस ने कहा क्या करें, मैंने कहा लाठी मार कर बाहर करो इनको. क्योंकि ये लातों के भूत हैं, बातों से मानेंगे नहीं. हमने कहा था हाईटेंशन तार की चपेट में आ सकते हैं इससे ऊपर मत करना. इन्होंने किया है. आप कार्रवाई करो इनके खिलाफ.”

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दूसरी तरफ आपने देखा होगा. कांवड़ यात्रा चल रही है. समाज के श्रमिक वर्ग से लेकर के उच्च वर्ग तक का हर व्यक्ति अभियान के साथ जुड़ा हुआ है. हर-हर बम-बम बोलते हुए 300-400 किलोमीटर पैदल जाते हैं. फिर वहां से जल लेकर के भक्तिभाव के साथ चलते हैं.”

उन्होंने कहा, “लेकिन मीडिया ट्रायल होता है. बदनाम किया जाता है, उसके बारे में लिखा जाता है. ये वो मानसिकता है जो हर प्रकार से भारत की विरासत को अपमानित करना चाहती है.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट