ताजा खबर

ठाणे, 17 जुलाई। नवी मुंबई पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद विमान में बम होने और महानगर में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी के बारे में प्राप्त कॉल के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सीबीडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय में बुधवार दोपहर दो बजे से ढाई बजे के बीच ये कॉल आईं।
अधिकारी ने बताया, "फोन करने वालों ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद विमान में बम रखा गया है। एक अन्य कॉल में कहा गया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को शाम 6:30 बजे उड़ा दिया जाएगा। गहन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। भारतीय न्याय संहिता के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है क्योंकि कॉल का उद्देश्य सार्वजनिक शांति भंग करना और लोगों के मन में भय पैदा करना था।"
उन्होंने बताया कि जिन मोबाइल फोन नंबरों से कॉल की गई थी उनकी पहचान कर ली गई है और इन सुरागों के आधार पर आगे की जांच जारी है।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (भाषा)