ताजा खबर
भारतमाला मुआवजा घोटाला, छह और गिरफ्तार
16-Jul-2025 8:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 जुलाई। कुरूद विशाखापत्तनम भारतमाला मुआवजा घोटाले में ईओडब्ल्यू ने आज 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जल संसाधन विभाग में अमीन के पद पर पदस्थ लोकसेवक गोपाल राम वर्मा (से.नि.), नरेन्द्र कुमार नायक समेत 4 अन्य व्यक्ति खेमराज कोसले, पुनुराम देशलहरे, भोजराम साहू एवं कुंदन बघेल को आज गिरफ्तार किया।।रायपुर विशेष न्यायालय में पेश किया जा रहा।
जांच में पाया गया कि जल संसाधन विभाग के दो अधिकारियों ने पूर्व में अधिग्रहित की गई भूमि के बारे में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत किया था।4 अन्य व्यक्तियों ने फरार चल रहे राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर खाता विभाजन (बटांकन) प्रकिया एवं अन्य राजस्व प्रक्रियाओं में फर्जीवाड़ा किया था और किसानों से उसकी एवज में भारी मात्रा में कमीशन लिया था।इस मामले में जांच जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे