ताजा खबर
बीएससी. (कृषि) में 1861 सीट अलॉट
16-Jul-2025 9:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 16 जुलाई। कृषि विश्वविद्यालय, में बी.एससी. (एग्रीकल्चर) सत्र 2025 के लिए यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कृषि महाविद्यालय रायपुर में चल रही दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
सीट अलॉटमेंट स्थिति (2025):
▪️ कुल अभ्यर्थी – 3982
▪️ कुल सीटें – 2015
▪️ अब तक सीट अलॉट – 1861
▪️ दस्तावेज़ सत्यापन पूर्ण – 462
▪️ फीस भुगतान – 106
विश्वविद्यालय प्रशासन समस्त प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित रूप से संचालित कर रहा है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि निर्धारित समय पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे