ताजा खबर
शुभांशु शुक्ला के लौटने पर बहन ने कहा- 'आज हमारे पास शब्द नहीं हैं'
16-Jul-2025 9:42 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर लौटने पर उनकी बहन शुचि मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "वो वापस आ गए हैं. यह पूरे देश के लिए बहुत गौरव का क्षण है. हम बहुत उत्साहित हैं."
"हमारे पास शब्द नहीं हैं. आज शब्द कम पड़ रहे हैं. अगर गर्व को नापने का कोई पैमाना होता तो आज वो कम पड़ जाता."
शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर लौटे हैं.
वह आईएसएस पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं.
भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री जून के आखिरी हफ्ते में इंटरेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे