ताजा खबर

यमन में मौत की सज़ा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की सज़ा का दिन टलने पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हमें जानकारी मिली है कि निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा का दिन टल गया है. मैं उन लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिनकी वजह से ये मुमकिन हो पाया."
"हम इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के पास पहुंचे थे और हमने अपील की थी कि केंद्र सरकार इस मामले में दखल दे."
उन्होंने कहा, "लेकिन हमें जानकारी मिली है कि ग्रैंड मुफ़्ती एपी अबूबकर मुसलियार ने हस्तक्षेप किया है. केरल की महिला की जान बचाने में जो भी शामिल होगा, उनका स्वागत है."
भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि यमन के स्थानीय प्रशासन ने 16 जुलाई 2025 को होने वाली उनकी मौत की सज़ा का दिन फ़िलहाल टाल दिया है. (bbc.com/hindi)