ताजा खबर

बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि राज्य में क़ानून व्यवस्था की स्थिति खराब है.
तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में भयावह स्थिति है. टीचर की हत्या, इंजीनियर की हत्या होती है, बिज़नेसपर्सन और ठेकेदार की हत्या हो रही है. कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है."
"हम पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों चुप हैं. क्या उन्होंने एक बार भी दुख जाहिर किया है या सिर्फ़ वो यहां आकर भाषण देंगे."
तेजस्वी यादव ने कहा, "नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं. यहां वोट लेने आते हैं, उन्हें वोट मिलता है. तो सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी भी बनती है. मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) से बिहार संभाला नहीं जा रहा है."
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में बीजेपी रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी राज्य की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. (bbc.com/hindi)