ताजा खबर

प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह का सड़क दुर्घटना के बाद निधन
15-Jul-2025 9:27 AM
प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह का सड़क दुर्घटना के बाद निधन

-सौरव दुग्गल

प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह का 114 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे हरविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

परिवार के अनुसार, फौजा सिंह दोपहर करीब तीन बजे घर से निकलकर जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के दूसरी ओर एक ढाबे की ओर जा रहे थे, तभी जालंधर से पठानकोट जा रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया, "फौजा सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई."

1911 में जन्मे फौजा सिंह ने दो विश्व युद्ध देखे और भारत-पाकिस्तान विभाजन का दर्द भी झेला.

फौजा सिंह ने 2004 में विश्व का ध्यान अपनी ओर उस समय आकर्षित किया जब वे फुटबॉल आइकन डेविड बेकहम और मुक्केबाज मुहम्मद अली के साथ एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के विज्ञापन में दिखाई दिए.

फौजा सिंह ने वर्ष 2000 में 'लंदन मैराथन' में दौड़ लगाई. 89 वर्ष की आयु से एक महीने पहले फौजा सिंह ने यह दौड़ 6 घंटे और 54 मिनट में पूरी की थी.

उन्होंने 100 वर्ष की आयु तक मैराथन दौड़ना जारी रखा और कई विश्व रिकॉर्ड बनाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट