ताजा खबर

छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @ 2047 डाक्यूमेंट की कल लांचिंग
15-Jul-2025 8:23 PM
छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @ 2047 डाक्यूमेंट की कल लांचिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जुलाई। ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @ 2047’ डॉक्यूमेंट अब पूर्ण रूप से तैयार है। इस विजन डॉक्यूमेंट को 17 तारीख के साथ शाम 6:00 बजे ल़ॉन्च किया जाएगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अमृतकाल अंजोर विजन डॉक्यूमेंट @ 2047 विकसित भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है। इसका लक्ष्य विकासशील छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ में बदलना है। जिसके लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण, स्पष्ट प्राथमिकताएं और सुसंगठित रणनीति तैयार की गई है।

हमारे लक्ष्यों में अगले 5 वर्षों में GSDP को 5 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करना, और इसे 2047 तक 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचाना का विजन है। इसके साथ 100% साक्षरता हासिल करना, 27% शहरीकरण दर के साथ संतुलित शहरी विकास और सशक्त बुनियादी ढांचा तैयार करना, 44% वन क्षेत्र को को-टूरिज्म के रूप में विकसित कर हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लॉजिस्टिक हब स्थापित करना, स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करना, तथा स्मार्ट शहरों और पर्यावरण-संवेदनशील योजनाओं के साथ टिकाऊ विकास को प्राथमिकता देना शामिल है।


अन्य पोस्ट