ताजा खबर

कनाडा में रथयात्रा पर अंडे फेंके जाने की घटना पर भारत ने क्या कहा?
15-Jul-2025 8:44 AM
कनाडा में रथयात्रा पर अंडे फेंके जाने की घटना पर भारत ने क्या कहा?

कनाडा के टोरंटो शहर में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंके जाने की ख़बरों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा उसमें व्यवधान डाले जाने से जुड़ी रिपोर्ट हमने देखी है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, टोरंटो में आयोजित रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने अंडे फेंके थे.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "ऐसी घृणित हरकतें खेदजनक हैं. ये उस त्योहार की भावना के विरुद्ध हैं, जिसका उद्देश्य एकता, समावेशिता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना है."

विदेश मंत्रालय ने बताया, "हमने इस मामले को कनाडाई प्राधिकारियों के समक्ष उठाया है ताकि इस कृत्य के दोषियों को जवाबदेह ठहराया जा सके."

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि कनाडा सरकार लोगों के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट