ताजा खबर

नयी दिल्ली, 14 जुलाई। लोकसभा आगामी मानसून सत्र से अपने सदस्यों के लिए उपस्थिति दर्ज कराने की नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है, जिसके तहत वे लॉबी में जाकर नहीं, बल्कि अपनी आवंटित सीट पर ही उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इससे समय की बचत होगी, क्योंकि लॉबी में कई बार एकसाथ कई सांसदों के पहुंचने के कारण उपस्थिति दर्ज कराने में समय लग जाता है।
सूत्रों ने बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ है कि कुछ सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिए बिना ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर चले जाते हैं।
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस नई व्यवस्था को लागू करने के इच्छुक हैं और लॉबी में उपस्थिति रजिस्टर की व्यवस्था कुछ समय जारी रहेगी, ताकि सांसदों को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से परिचित होने का समय मिल जाए।
बिरला ने पिछले साल संसद को कागज रहित बनाने के प्रयासों के तहत सदस्यों को लॉबी में एक इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट पर डिजिटल पेन का उपयोग करके सदन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का विकल्प दिया था।
गौरतलब है कि मंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं है।
संसद सत्रों के दौरान अपने दैनिक भत्ते प्राप्त करने के लिए सदस्यों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है।
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। (भाषा)