ताजा खबर

टैबलेट प्रेडनिसोलोन के उपयोग पर आगामी आदेश तक रोक
14-Jul-2025 10:17 PM
टैबलेट प्रेडनिसोलोन के  उपयोग पर आगामी आदेश तक रोक

रायपुर,14 जुलाई। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पतालों सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजी गई  अमानक दवाइयां मिलने और  उपयोग पर रोक लगाने का सिलसिला अनवरत जारी है। 

 कॉरपोरेशन से आज जारी ,14 जुलाई।,14 जुलाई। आदेश में टैबलेट प्रेडनिसोलोन को आगामी आदेश तक उपयोग में रोक लगाने कहा है।
 पूरी संभावना है कि यह दवाई भी अमानक पाई गई है।


अन्य पोस्ट