ताजा खबर

कस्टम मिलिंग घोटाला, टुटेजा-अनवर ढेबर 21 तक रिमांड पर
14-Jul-2025 10:26 PM
कस्टम मिलिंग घोटाला, टुटेजा-अनवर ढेबर 21 तक रिमांड पर

नवनीत तिवारी भी 7 दिन की भी रिमांड 

रायपुर,14 जुलाई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू-एसीबी  ने  अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को रिमांड पर लिया है। दोनों आरोपियों को 21 जुलाई तक के रिमांड पर भेजा गया है।  दोनों को पिछले सप्ताह घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। ईओडब्ल्यू ने कोर्ट को बताया कि कस्टम मिलिंग घोटाले में कई वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजी साक्ष्य की जांच की जानी बाकी है, जिसके लिए रिमांड आवश्यक है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को आगामी 21 जुलाई तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।  एक अन्य बड़ी कार्रवाई में कोयला घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी नवनीत तिवारी को भी विशेष कोर्ट  ने  7 दिन की रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया है।


अन्य पोस्ट