ताजा खबर

एसईसीएल अफसर-आयकर सलाहकार के यहां छापे
14-Jul-2025 5:09 PM
एसईसीएल अफसर-आयकर सलाहकार के यहां छापे

छत्तीसगढ़ संवाददाता 

मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी,14 जुलाई। आयकर विभाग ने सोमवार को सुबह एसईसीएल के अफसर और एक आयकर सलाहकार के यहां छापेमारी की। यह छापा कर्मचारियों के इनकमटैक्स रिफंड से जुड़ा हुआ है।

बताया गया कि आयकर टीम ने आज सुबह से मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी में आयकर टीम पहुंची, और जांच में जुट गई है।

आयकर विभाग की टीम सुबह चिरमिरी पोड़ी स्थित नवापारा इलाके में पहुँची पहुंचकर एसईसीएल अधिकारी रविशंकर चक्रधारी के घर में  छापा मारकर कार्यवाही कर रही है। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ में सुबह से आयकर सलाहकार मनीष गुप्ता घर में छापामार कर कार्यवाही कर रहें है।

विदित हो कि मनेंद्रगढ़ में मनीष गुप्ता के निवास में इसके पूर्व भीं आयकर विभाग टीम ने कार्यवाही की थी। यह बताया गया कि एसईसीएल के कुछ अफसर-कर्मियों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे इनकमटैक्स रिफंड किया है। आयकर टीम की ओर से मीडिया को अभी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।


अन्य पोस्ट