ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 जुलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में आयोजित रोजगार मेले में 185 युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र मिले। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए देशभर के 51,000 युवाओं को संबोधित कर नई नौकरी की शुभकामनाएं दीं।
बिलासपुर का यह कार्यक्रम नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम में हुआ। 185 में से 173 अभ्यर्थी रेलवे से जुड़े हैं और 12 अभ्यर्थी सीआईएसएफ और डाक विभाग से हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू रहे। उन्होंने मंच से सबसे पहले 30 अभ्यर्थियों को खुद नियुक्ति पत्र दिए। बाकी युवाओं को विभागीय अफसरों और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि देश के नौजवानों को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को सरकारी महकमों में सीधी नौकरी मिल रही है, जिससे उनके घर में नई उम्मीद जगी है।
रेलवे के अधिकारी राजमल खोईवाल ने बताया कि रेलवे में नियुक्त होने वाले सभी अभ्यर्थियों को जल्द ट्रेनिंग देकर काम पर लगाया जाएगा। नियुक्ति पाने वाले युवाओं में से कई ने बताया कि लंबे समय से वे तैयारी कर रहे थे और अब सपना पूरा हुआ है।
बिलासपुर के अलावा रायपुर और नागपुर में भी रोजगार मेले लगे। रायपुर में 73 और नागपुर में 149 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। तीनों शहरों में कुल 407 युवाओं को सरकारी नौकरियों का तोहफा मिला।