ताजा खबर

राहुल-तेजस्वी की रैली पर बोले संजय सिंह, 'अपने ही नेताओं को धक्का देकर भगा रहे हैं'
12-Jul-2025 8:49 AM
राहुल-तेजस्वी की रैली पर बोले संजय सिंह, 'अपने ही नेताओं को धक्का देकर भगा रहे हैं'

बुधवार को बिहार बंद के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को एक खुली गाड़ी में सवार होने से रोकने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने तंज कसा है.

बिहार बंद के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक खुली गाड़ी में सवार होकर पटना की सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन करने उतरे.

इस गाड़ी पर उनके अलावा कई और नेता मौजूद थे.

कन्हैया कुमार भी इस गाड़ी पर सवार होना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.

आप सांसद संजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "गठबंधन की हालत नहीं देख रहे हैं. अपने ही नेताओं को धक्का देकर भगा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "कन्हैया कुमार एक तेज़-तर्रार युवा नेता हैं. उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया जा रहा है."

संजय सिंह ने कहा, "पप्पू यादव, जो कांग्रेस के समर्थन में हमेशा खड़े रहते हैं उनको धक्का देकर किनारे कर दिया."

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट