ताजा खबर
बिहार के पटना में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या
12-Jul-2025 11:31 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पटना, 12 जुलाई। बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर में एक अज्ञात व्यक्ति ने किराना दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम हुई और मृतक की पहचान विक्रम झा के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक (पटना पूर्वी) परिचय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुकानदार को नज़दीकी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है तथा मामले की जांच जारी है।
कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधी की तलाश जारी है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे