ताजा खबर

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: विमान हादसे से लेकर जांच रिपोर्ट तक क्या-क्या हुआ?
12-Jul-2025 10:12 AM
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: विमान हादसे से लेकर जांच रिपोर्ट तक क्या-क्या हुआ?

अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी कर दी है.

क्रैश के बाद और जांच तक क्या-क्या हुआ है?

  1. 12 जून- एयर इंडिया का विमान उड़ान के कुछ ही समय बाद ही क्रैश हो गया. इसमें विमान में और ग्राउंड पर कुल मिलाकर कम से कम 260 लोगों की मौत हो गई.
  2. 13 जून- भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मामले में जांच शुरू कर दी. ब्रिटेन और अमेरिका के जांचकर्ता भी विमान हादसे वाली जगह पर पहुंचे. 13 जून को ही पहला ब्लैक बॉक्स भी बरामद किया गया.
  3. 16 जून- विमान हादसे वाली जगह पर दूसरा ब्लैक बॉक्स मलबे में मिला, लेकिन इसकी सही जगह के बारे में नहीं बताया गया.
  4. 24 जून- दोनों ब्लैक बॉक्स भारतीय वायु सेना द्वारा दिल्ली भेजे गए. इसके बाद इसमें से डेटा निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई.
  5. 25 जून- ब्लैक बॉक्स से मेमोरी मॉड्यूल और डेटा सफलतापूर्वक डाउनलोड कर लिया गया. हादसे से पहले घटनाओं को समझने के लिए डेटा का विश्लेषण शुरू हुआ.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट