ताजा खबर

-इमरान क़ुरैशी
यमन में मौत की सज़ा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जानी है.
मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बीबीसी हिंदी से कहा है कि यमन के हूती विद्रोहियों से भारत के राजनयिक संबंध नहीं है.
34 साल की निमिषा इस समय यमन की राजधानी सना की केंद्रीय जेल में बंद हैं. सना पर हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है.
निमिषा को उनके पूर्व बिज़नेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई थी. उन्हें बचाने का एकमात्र रास्ता यही है कि महदी के परिजन उन्हें माफ़ कर दें.
निमिषा के परिजन और समर्थकों ने 10 लाख डॉलर दियाह या ब्लड मनी की पेशकश की है.
सूत्रों ने कहा, "भारत सरकार अन्य माध्यमों से प्रयास कर रही है. सबसे बड़ी चुनौती यह है कि ब्लड मनी की पेशकश को तलाल अब्दो महदी का परिवार स्वीकार नहीं कर रहा है." (bbc.com/hindi)