ताजा खबर

'जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है', प्रशांत किशोर ने ऐसा क्यों कहा?
12-Jul-2025 8:47 AM
'जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है', प्रशांत किशोर ने ऐसा क्यों कहा?

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट काटने के आरोप पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "आरजेडी वाले कह रहे थे कि हमें बीजेपी वालों ने फिक्स किया है और अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें कांग्रेस ने फिक्स किया है."

प्रशांत किशोर ने कहा, "मुझे कुछ लोग कहते हैं कि जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है. मैं ऑन रिकॉर्ड कहता हूं कि जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है."

उन्होंने कहा, "यह ऐसी पार्टी है जो दोनों का वोट काटेगी और उन्हें साफ़ कर देगी."

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट