ताजा खबर

रूट का शतक, इंग्लैंड की पारी 387 रन पर सिमटी
11-Jul-2025 7:39 PM
रूट का शतक, इंग्लैंड की पारी 387 रन पर सिमटी

लंदन, 11 जुलाई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लगातार दूसरी बार पांच विकेट झटके लेकिन इंग्लैंड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए।

जो रूट (104 रन) के शतक के बाद निचले क्रम में जैमी स्मिथ (51 रन) और ब्रायडन कार्स (56 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई।

भारत के लिए बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और नीतिश कुमार रेड्डी ने दो दो विकेट झटके।

 

 

इंग्लैंड पहली पारी :

जैक क्रॉउली का पंत बो रेड्डी 18

बेन डकेट का पंत बो रेड्डी 23

ओली पोप का स्थानापन्न (जुरेल) बो जडेजा 44

जो रूट बो बुमराह 104

हैरी ब्रूक बो बुमराह 11

बेन स्टोक्स बो बुमराह 44

जैमी स्मिथ का स्थानापन्न (जुरेल) बो सिराज 51

क्रिस वोक्स का स्थानापन्न (जुरेल) बो बुमराह 00

ब्रायडन कार्स बो सिराज 56

जोफ्रा आर्चर बो बुमराह 04

शोएब बशीर नाबाद 01

अतिरिक्त: 31

कुल:112.3 ओवर में 387 रन पर सभी आउट

विकेट पतन: 1-43, 2-44, 3-153, 4-172, 5-260, 6-271, 7-271, 8-355, 9-370

गेंदबाजी :

बुमराह 27-5-74-5

आकाश दीप 23-3-92-0

सिराज 23.3-6-85-2

रेड्डी 17-0-62-2

जडेजा 12-1-29-1

वाशिंगटन 10-1-21-0

जारी

(भाषा)


अन्य पोस्ट