ताजा खबर

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ भावना नगर में मारपीट
11-Jul-2025 9:26 PM
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ भावना नगर में मारपीट

रायपुर, 11 जुलाई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ भावना नगर में मारपीट की ।पीड़ित पत्रकार खमारहडीह थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा है।

पत्रकार भावना नगर किसी खबर को  कवर करने गया था। जहां उन्होंने सोनू परिवार के लोग से बातचीत की और उनकी बाइट ले रहे थे जैसे ही वह घर से बाहर निकले तभी कुछ लोग अपने आप को बजरंग दल का बताते हुए, वहां पहुंचे ।दरअसल वो सोनू के घर का घेराव करने  पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने पत्रकारों को देखकर तू मीडिया वाला है बोलकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने उनका कैमरा तक नाली में फेंक दिया। पत्रकार अभी खम्हारडीह थाना में FIR दर्ज करने के लिए मौजूद हैं।


अन्य पोस्ट