ताजा खबर
घरेलू विवाद पर गर्भवती पत्नि का मुंह, नाक-गला दबाकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार
11-Jul-2025 8:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 जुलाई। घरेलू बातों के विवाद पर गर्भवती पत्नि का मुंह, नाक एवं गला दबाकर हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है। तिल्दा नेवरा के ग्राम छतौद स्थित अपने मकान में यह घटना हुई थी।
मृतका के भाई रोहा राम रजक निवासी ग्राम दौरेंगा बलौदा बाजार ने गुरूवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी छोटी बहन सुरूज का विवाह एक वर्ष पूर्व ग्राम छतौद निवासी प्रदुम निर्मलकर के साथ हुआ था। विवाह के बाद वह अपने पति के साथ संयुक्त परिवार में ग्राम छतौद में रह रही थी और 7 माह की गर्भस्थ थी। गुरुवार को उसे, दामाद प्रदुम निर्मलकर ने उसे फोन कर बताया कि सुरूज की तबीयत खराब है तथा सीरियस है। इस पर रोहा राम और परिजन छतौद आकर देखे तो सुरूज मृत अवस्था में घर के कमरा में नीचे जमीन पर लेटी थी। पूछताछ करने पर प्रदुम निर्मलकर ने बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद दोनों सो गये थे, सुबह सुरूज बात नहीं कर रहीं थी जिसकी जानकारी उसने अपने घर में दिया। तिल्दा नेवरा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में मृतिका का पी.एम. कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु दम घुटने से होने पर धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध किया गया। मामले की जांच के दौरान रोहा राम ने बताया कि प्रदुम उसकी बहन सुरूज को दो-तीन बार पूर्व में मारपीट करने पर सामाजिक स्तर पर समझौता कराया गया था तथा दोनों के मध्य विवाद होता था। प्रदुम निर्मलकर भी पूछताछ के दौरान वह बार - बार अपना बयान बदल रहा था।कड़ाई से पूछताछ में अंततः अपनी पत्नि सुरूज की हत्या करना स्वीकार किया ।
पूछताछ में आरोपी प्रदुम निर्मलकर ने बताया कि दोनों के मध्य निजी बातों को लेकर विवाद होता था, कि गुरुवार को किसी बात को लेकर पुनः दोनों के मध्य विवाद हुआ जिस पर वह आवेश में आकर अपनी पत्नि सुरूज की मुंह, नाक एवं गला को दबाकर उसकी हत्या कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे