ताजा खबर
सामान्य भविष्य निधि लेखा पर्ची 2024-25 राज्य शासन की वेबसाइट पर जारी
11-Jul-2025 8:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 जुलाई। उप महालेखाकार पेंशन एवं निधि रायपुर ने सामान्य भविष्य निधि के वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक लेखा जारी कर दिया है। सभी अभिदाता अपनी भविष्य निधि की वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक लेखा पर्ची राज्य शासन से प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
उप महालेखाकार पेंशन एवं निधि रायपुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों व अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक लेखा पर्ची कार्यालय प्रधान महालेखाकार(लेखा एवं हकदारी), छत्तीसगढ़रायपुरकी विभागीय वेबसाइट cag.gov.in/ac/chhattisgarh/en एवं राज्य शासन की वेबसाइट e-Kosh treasury. cg. nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे