ताजा खबर

स्टेशन उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक
रायपुर, 11 जुलाई। शुक्रवार को रायपुर स्टेशन उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें मुख्य स्टेशन प्रबंधक एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक और अन्य स्टेशन सुपरवाइजर्स भी शामिल हुए। सदस्यों ने स्टेशन के बाहर ट्रैफिक सुधार पर जोर दिया। उनका कहना था कि स्टेशन के भीतर परिसर में कहीं भी रुकावट नहीं आती है मुख्य चौक पर ही जाम की स्थिति निर्मित होती है। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है। स्टेशन ट्रैफिक को लेकर सर्वे भी किया गया है।
65 उम्र से अधिक वाले यात्रियों के लिए, लिफ्ट एवं गाड़ी में अलग से कोच की व्यवस्था होनी चाहिए।
इस पर चर्चा में सामने आया की रायपुर स्टेशन पर भी डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है एवं आने वाले समय में 42 लिफ्ट एवं 26 एस्केलेटर लगने वाले हैं जिससे महिलाओं बुजुर्गों को एवं दिव्यांगजन को राहत मिलेगी।
सदस्यों ने वंदे भारत के समय परिवर्तन करने से नागपुर से कानपुर की वंदे भारत की कनेक्टिविटी मिल सके। इस पर चर्चा सामने आई की कानपुर के लिए ट्रेन में उपलब्ध है कानपुर जाने वाले पैसेंजरों के आधार पर आकलन कर रिपोर्ट बनाई जाएगी। बैठक में विजय पटेल, कांति पटेल, राजेश सिंह, महेन्द्र कुमार बागडोदिया, मंजू विरेन्द्र साहू, के सत्याबाबू, निश्चय बाजपेई, जयराम कुकरेजा उपस्थित रहे।