ताजा खबर

बेकाबू बोर गाड़ी खाई में, 4 लाश बरामद, 4 जख्मी
11-Jul-2025 1:28 PM
बेकाबू बोर गाड़ी खाई में, 4 लाश बरामद, 4 जख्मी

कुछ और के गाड़ी में दबे होने की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 जुलाई।
शुक्रवार सुबह कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली पंडरिया कुकदूर बजाग शहडोल मार्ग पर कुकुदुर थाने के आगरपानी चांटा गांव में 50 फीट गहरी खाई में बोर वाहन गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए। 

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 4 लाश निकाल ली गई हैं, वहीं कुछ और लोगों के गाड़ी में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।  पुलिस का बचाव अभियान चल रहा है।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शहडोल से वापस बेमेतरा आ रहा बोर वाहन अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में गिर गया।

 

घटना की जानकारी मिलते ही कुकदूर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई। गाड़ी के नीचे दबे चार लोगों के  शव  को पुलिस और स्थानीय नागरिकों के द्वारा बड़ी मुश्किल से निकाला गया और घायलों को  कुकदूर अस्पताल भेजा गया है।

लोगों का कहना कि कुछ लोग गाड़ी में और भी दबे हुए हैं। 

समाचार लिखे जाने दोपहर एक बजे तक पुलिस के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


अन्य पोस्ट