ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 11 जुलाई। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य की खस्ताहाल सड़कों पर सख्त टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा कि बिलासपुर और रायपुर जैसे शहरों में सड़कें बदहाल हैं, सरकार ध्यान क्यों नहीं दे रही? अगर कोर्ट न देखे तो क्या सरकार सड़कें नहीं बनाएगी?
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने रायपुर के धनेली एयरपोर्ट रोड, बिलासपुर के पेंड्रीडीह से नेहरू चौक रोड और सेंदरी बाईपास में बनने वाले 5 फुट ओवरब्रिज का काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि पेंड्रीडीह-नेहरू चौक रोड का काम अप्रैल में मंजूर हुआ था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
कोर्ट ने पूछा कि सेंदरी बाईपास के ओवरब्रिज का डीपीआर क्यों नहीं बना? रायपुर का एयरपोर्ट रोड कब पूरा होगा? इन सब पर सरकार को शपथपत्र देकर जवाब देना होगा।
कोर्ट ने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। कहा कि शहर में जाम की वजह से लोग परेशान हैं, शनिचरी बाजार और हाईवे किनारे अतिक्रमण पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
इस मामले में सरकार अब शपथपत्र के जरिए जानकारी देगी। अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।