ताजा खबर

डीएसपी की पत्नी का गाड़ी पर बर्थडे, शासन ने बताया- गाड़ी चालक महिला के खिलाफ चालान पेश
11-Jul-2025 1:15 PM
डीएसपी की पत्नी का गाड़ी पर बर्थडे, शासन ने बताया- गाड़ी चालक महिला के खिलाफ चालान पेश

हाईकोर्ट ने कई सवाल उठाए, सुनवाई जारी रहेगी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
बिलासपुर, 11 जुलाई। बलरामपुर में डीएसपी की पत्नी द्वारा सरकारी गाड़ी पर बर्थडे मनाने के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था कि ऐसे हंगामे सड़कों पर आखिर क्यों हो रहे हैं। गुरुवार को चीफ जस्टिस रमेश और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार की तरफ से मुख्य सचिव का शपथ पत्र कोर्ट में पेश किया गया।

शासन ने कोर्ट को बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर चालान पेश कर दिया गया है। अब कोर्ट में सुनवाई चल रही है और जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले कोर्ट ने मुख्य सचिव को खुद हलफनामा देने कहा था और पूछा था कि जब कोर्ट ने पहले ही सड़कों और राजमार्गों पर ऐसे बर्थडे पार्टी या उपद्रव रोकने के आदेश दिए हैं, तो फिर ऐसे मामले क्यों दोहराए जा रहे हैं।

 

गौरतलब है कि बलरामपुर में एक पुलिस अधिकारी की पत्नी ने सरकारी गाड़ी पर बोनट पर खड़े होकर बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। वीडियो सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने इसका स्वतः संज्ञान लिया था। पहले पुलिस ने सिर्फ 300 रुपए का जुर्माना लगाया था, जिसे कोर्ट ने मजाक बताया था। अब शासन ने बताया कि एफआईआर और चालान की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

कोर्ट ने कहा है कि ऐसी घटनाएं सड़कों पर दोबारा न हों, इसके लिए सरकार को पुख्ता इंतजाम करने होंगे। क्या इंतजाम किए गए हैं, अब इस पर अगली सुनवाई अगस्त में होगी।


अन्य पोस्ट