ताजा खबर

मनियारी पुल के लिए 64 करोड़ मंजूर, सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी
16-Jul-2025 11:29 AM
मनियारी पुल के लिए 64 करोड़ मंजूर, सरकार ने हाईकोर्ट में दी जानकारी

100 साल पुराने पुल की हालत खतरनाक, चीफ जस्टिस ने लिया था स्वतः संज्ञान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 जुलाई। मुंगेली और तखतपुर को जोड़ने वाला मनियारी नदी पर बना पुल अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे रोजाना हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। इस पर आई खबरों का छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और सरकार से जवाब मांगा था। अब सरकार ने इसकी मरम्मत के लिए 64 करोड़ रुपये मंजूर करने की जानकारी दी है।

मंगलवार को हाईकोर्ट में हुई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच को यह जानकारी दी। अदालत ने पहले ही लोक निर्माण विभाग के सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा था और पूछा था कि पुल की मरम्मत कब तक शुरू की जाएगी। अब कोर्ट को बताया गया है कि मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। अगली सुनवाई सितंबर में होगी।

गौरतलब है कि खबर में बताया गया था कि मुंगेली और बिलासपुर को जोड़ने वाला यह पुल बेहद खराब हालत में है, फिर भी इस पर रोजाना भारी वाहन दौड़ रहे हैं।
यह पुल अंग्रेज़ी शासनकाल में 1923-24 में बनकर तैयार हुआ था और लगातार उपयोग में है। स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर इस पुल की ठीक से देखरेख होती तो इसकी हालत इतनी नहीं बिगड़ती। अब इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं और अक्सर जाम लग जाता है। हर दिन लगभग 1500 छोटे-बड़े वाहन और 3000 से ज्यादा दोपहिया वाहन इस पुल से गुजरते हैं। लेकिन पुल की खस्ताहाल हालत से हर गुजरने वाला डर के साए में रहता है कि कहीं यह अचानक टूट न जाए।
तीन दिन पहले इस पुल की मरम्मत की मांग को लेकर तखतपुर में छात्रों ने चक्काजाम कर दिया था। इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद तोखन साहू का काफिला वहां से गुज़र रहा था, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। इसके बाद आंदोलन में शामिल 12 छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।


अन्य पोस्ट