ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जुलाई। कबीरधाम की रहने वाली 65 साल की लक्ष्मी चौहान के पेट से 10 किलो 660 ग्राम का भारी ट्यूमर सिम्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर निकाला है। लक्ष्मी चौहान पिछले दो साल से पेट में सूजन और दूसरी तकलीफों से परेशान थीं। पिछले 10 दिन से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। उल्टियां बंद नहीं हो रही थीं और खाना खाने से लेकर शौच जाने तक में दिक्कत आ रही थी।
परिजन उन्हें सिम्स अस्पताल लेकर आए, जहां डॉ. नेहा सिंह ने जांच की और तुरंत भर्ती कराया। खून, पेशाब और सोनोग्राफी रिपोर्ट से साफ हो गया कि पेट में बड़ा ट्यूमर है। डॉ. नेहा ने ये जानकारी गायनी विभाग की प्रमुख डॉ. संगीता रमन जोगी को दी। फिर डॉ. संगीता ने सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. लखन सिंह से चर्चा कर ऑपरेशन की मंजूरी ली।
डीन के निर्देश पर 9 डॉक्टरों की टीम बनाई गई। इसमें डॉ. संगीता रमन जोगी, डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. रचना जैन, डॉ. अंजू गढ़वाल, एनेस्थीसिया टीम से डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. श्वेता, डॉ. प्राची, डॉ. आकांक्षा और नर्सिंग स्टाफ से ब्रदर अश्विनी शामिल थे। करीब ढाई घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी से पेट से ट्यूमर निकाला।
सिम्स के डीन डॉ. मूर्ति के मुताबिक इतना भारी ट्यूमर बहुत ही दुर्लभ माना जाता है। फिलहाल मरीज की हालत पहले से बेहतर है और डॉक्टरों ने सर्जरी को पूरी तरह सफल बताया है। सिम्स प्रबंधन ने ऑपरेशन में जुटी पूरी टीम की सराहना की है।