ताजा खबर

जून, जुलाई में निर्मित सर्जिकल रबर ग्लब्स के वितरण उपयोग पर रोक
10-Jul-2025 11:02 AM
जून, जुलाई में निर्मित सर्जिकल रबर ग्लब्स के वितरण उपयोग पर रोक

रायपुर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ दवा निगम के द्वारा अमानक दवा, और मेडिकल वस्तुओं पर रोक लगाने का क्रम जारी है। इसी सिलसिले में निगम ने एक आदेश जारी कर जून और जुलाई में निर्मित सर्जिकल रबर ग्लब्स के वितरण उपयोग पर रोक लगा दी है। ये  ग्लब्स अनोदिता हेल्थ केयर द्वारा  उत्पादित हैं।निगम के स्टोर आफिसर ने अंबेडकर अस्पताल, डीकेएस के अधीक्षक, रायपुर बलौदा बाजार के सीएमएचओ को पत्र लिखकर आगामी आदेश तक उपयोग न करने कहा है।


अन्य पोस्ट