ताजा खबर

ओपीएस: पीएफ राशि के अंतिम भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया तय
16-Jul-2025 4:40 PM
ओपीएस: पीएफ राशि के अंतिम भुगतान की ऑनलाइन प्रक्रिया तय

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 16 जुलाई ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल किए जाने के बाद, अब राज्य सरकार ने सी.जी.पी.एफ. (छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि) खातों की अंतिम निकासी के लिए पूर्णतः ऑनलाइन प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। यह व्यवस्था उन शासकीय सेवकों पर लागू होगी, जो सेवा समाप्ति, त्यागपत्र, सेवानिवृत्ति या मृत्यु के पश्चात CGPF राशि के आहरण के पात्र होंगे।इस नई प्रक्रिया से संबंधित तीनों स्तरों — कार्यालय प्रमुख, संचालनालय पेंशन एवं भविष्य निधि, तथा कोषालय — की जिम्मेदारियाँ और कार्यप्रणाली स्पष्ट की गई है।


अन्य पोस्ट