ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संचालयीन कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन में आक्रोश आज सांकेतिक हड़ताल के रूप में इंद्रावती भवन के गेट 3 में फूटा ।
इस प्रदर्शन में अध्यक्ष जय कुमार साहू एवं संरक्षक राम सागर कौशले महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती जगदीप बजाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार वर्मा महासचिव संजीत शर्मा संयुक्त सचिव लोकेश वर्मा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मार्कण्डेय सांस्कृतिक सचिव युवराज शर्मा खेल एवं कल्याण सचिव महेंद्र साहू संचालनालय वाहन चालक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुमार यादव संचालयीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश ढ़ीढी वही फेडरेशन की ओर से नवा रायपुर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक संतोष वर्मा उपसंयोजक बजरंग प्रजापति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिड़के एवं संचालयीन कर्मचारी संघ के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों में भू अभिलेख से अमित शर्मा पशुपालन विभाग से राजकुमार सौंधिया कृषि विभाग से कौशल ताम्रकार मीडिया प्रभारी हेमप्रसाद गायकवाड़ एवं सैकड़ों की संख्या में साथी उपस्थित रहे।