ताजा खबर

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जलजमाव, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी नुकसान
10-Jul-2025 9:34 AM
दिल्ली-एनसीआर में बारिश से जलजमाव, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी नुकसान

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है. कई इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान रूक रूककर, तो कई जगह लगातार बारिश का दौर जारी है.

बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों के लोगों को राहत मिली है तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए यह बारिश मुसीबत का सबब बन गई है.

बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में काफी नुकसान हुआ है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश जारी है.

कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. इसके कारण कई जगह जाम की स्थिति देखी जा रही है.

बारिश के कारण बुधवार को देर शाम दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास लोग तीन घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे.

बारिश के कारण अरविंद मार्ग, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, पुल प्रहलादपुर, एमबी रोड, एमजी रोड, ओल्ड रोहतक रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर यातायात बाधित रहा.

हरियाणा के गुरुग्राम में हुई तेज़ बारिश के बाद कई हिस्सों में पानी भर गया.

दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली छह फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. इसमें से दो विमान को लखनऊ और चार को जयपुर भेजा गया. स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

15 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 11 से 15 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.

इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश या फुहारें आने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कई क्षेत्रो में वज्रपात की भी आशंका जताई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट