ताजा खबर

राज ठाकरे को अपनी भूमिका बदलने की ज़रूरत है: राम दास अठावले
10-Jul-2025 9:32 AM
राज ठाकरे को अपनी भूमिका बदलने की ज़रूरत है: राम दास अठावले

भाषा विवाद पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने प्र​तिक्रिया दी है.

रामदास अठावले ने एएनआई से कहा, "मुझे लगता है कि निशिकांत दुबे भाजपा के सीनियर नेता भी हैं और तीन-चार बार से वह संसद के सदस्य हैं."

उन्होंने कहा, "मुंबई में जो हो रहा है, ये बात अच्छी नहीं है. मराठी बोलो, नहीं तो थप्पड़ मारेंगे, इसमें मनसे की भूमिका उचित नहीं है. मैं इतना बताना चाहता हूं कि मुंबई में रहने वाले कम से कम 70 से 80 फ़ीसदी ग़ैर मराठी लोग मराठी बोलते हैं और मराठी समझते हैं."

उन्होंने कहा, "दस बीस प्रतिशत को मराठी नहीं आती होगी लेकिन वह मराठी सीख सकते हैं. मनसे को अपनी भूमिका में बदलाव करना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि आप यहां आए हैं तो मराठी तो बोलो."

रामदास अठावले ने कहा, "बिहार से ख़बर आई है कि वहां एक मराठी को बोला कि तुम भोजपुरी में बोलो. वो हिंदी बोल सकता है लेकिन भोजपुरी नहीं बोल सकता है. उसको भी वहां मारा है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मनसे की भूमिका से पूरे देश में रहने वाले मराठियों की जिंदगी को ख़तरा पैदा हो सकता है."

उन्होंने कहा, "निशिकांत दुबे ने जो बयान दिया है वह स्वीकार्य तो नहीं है लेकिन उन्होंने यह सभी मराठी लोगों के लिए नहीं, बल्कि केवल उन लोगों के लिए कहा है जो दादागिरी कर रहे हैं."

रामदास अठावले ने कहा, "यह भाजपा का बयान नहीं है, यह उनकी निजी राय है... राज ठाकरे को अपनी भूमिका बदलने की जरूरत है. हमें भी मराठी पर गर्व है, लेकिन हिंदी का इतना विरोध करना सही नहीं है. हिंदी अपनी राष्ट्र भाषा है."

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को मराठी भाषा विवाद पर बयान दिया था.

उन्होंने दावा किया था कि महाराष्ट्र के पास कोई प्राकृतिक संपदा नहीं है जबकि बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के पास ये सब है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट